top header advertisement
Home - उज्जैन << जिला कम्युनिकेशन प्लान के लिये 7 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई

जिला कम्युनिकेशन प्लान के लिये 7 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई


उज्जैन- जिला पंचायत सीईओ एवं मेनपॉवर मैनेजमेंट के नोडल अधिकारी श्री मृणाल
मीना ने लोकसभा निर्वाचन के तहत जिला कम्युनिकेशन प्लान के लिये सात अधिकारी-कर्मचारियों की
ड्यूटी तत्काल प्रभाव से लगाई है। इस सम्बन्ध में ड्यूटी आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश के तहत
नागदा-खाचरौद विधानसभा के लिये महिला बाल विकास विभाग के अधीक्षक रवीन्द्र पंवार, महिदपुर
विधानसभा क्षेत्र के लिये महिला बाल विकास विभाग के सहायक श्रेणी-1 वन्दना त्रिवेदी, तराना विधानसभा
क्षेत्र के लिये वन्दना मजुमदार सहायक ग्रेड-2, घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के लिये सहायक ग्रेड-3 लोकेंद्र

सिंह ठाकुर, उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लिये जिला परियोजना समन्वयक सचिन सोलंकी, उज्जैन
दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लिये सहायक ग्रेड-3 अमित सोनी और बड़नगर विधानसभा क्षेत्र के लिये जिला
परियोजना समन्वयक रोहित हिर्वे तथा भृत्य दिनेश व्यास एवं स्थाईकर्मी दीपक भेले की ड्यूटी लगाई गई
है। उक्त सभी अधिकारी-कर्मचारी अपनी उपस्थिति महिला बाल विकास विभाग के कम्युनिकेशन प्लान के
नोडल अधिकारी श्री एसए सिद्धिकी को तत्काल दी जाना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a reply