top header advertisement
Home - उज्जैन << दूसरी जत्रा में भगवान गणेश का आकर्षक श्रृंगार

दूसरी जत्रा में भगवान गणेश का आकर्षक श्रृंगार


चैत्र मास के प्रति बुधवार लगने वाली चिंतामण गणेश की दूसरी जत्रा में 3 अप्रैल बुधवार को भगवान गणेश के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु पहुंचे। सुबह भगवान गणेश का पंचामृत पूजन आरती के बाद आकर्षक श्रृंगार किया गया। सुबह मंदिर के पट खुलने के बाद से रात्रि में शयन आरती होने तक भक्तों की भीड़ रहेगी।

प्रसिद्ध चिंतामन गणेश मंदिर के पुजारी शंकर गुरु ने बताया कि चैत्र मास के प्रति बुधवार लगने वाली भगवान चिंतामण गणेशजी की बुधवार को दूसरी जत्रा है। मंदिर के पट खुलने के बाद भगवान गणेशजी का पूजन-अभिषेक के बाद विशेष शृंगार किया गया है। सुबह की आरती के बाद भक्तों ने दर्शन लाभ लिया। मंदिर समिति ने दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई तरह की व्यवस्था की है। मंदिर में जत्रा के दौरान भीड़ अधिक होने से श्रद्धालुओं को गर्भगृह के बाहर से दर्शन कराए गए। इस बार प्रशासन ने आचार संहिता के कारण जत्रा के दौरान प्रति बुधवार को होने वाले सांस्कृतिक आयोजन भी पूर्व में ही निरस्त कर दिए है। मंदिर के प्रबंधक अभिषेक शर्मा ने बताया कि पहली जत्रा पर ही मंदिर समिति की सारी व्यवस्थाएं थी। लिहाजा दुसरी जत्रा के दौरान कहीं कोई परेशानी नही हुई। मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए मैटिन की बिछात की गई है। वहीं परिसर में छाया के लिए शामियाना भी लगाया गया है। पेयजल के लिए ठंडा पानी उपलब्ध कराया गया।

Leave a reply