top header advertisement
Home - उज्जैन << सुसाडड करने वाले भाई-बहन ने पिता के रवैये से दुखी होकर ये कदम उठाया था

सुसाडड करने वाले भाई-बहन ने पिता के रवैये से दुखी होकर ये कदम उठाया था


उज्जैन- दो भाई-बहन ने हाथ की नस काटकर आत्महत्या कर ली थी। सुसाडड करने वाले भाई-बहन ने पिता के रवैये से दुखी होकर ये कदम उठाया था। उनकी मां को भी इसकी जानकारी थी। वह भी बच्चों के साथ ही आत्महत्या करना चाहती थी। लेकिन बेटे ने मना कर दिया। बेटे ने कहा कि पिता को हमारा खून दिखाना। और दोनों भाई-बहन ने आत्महत्या कर ली।

Leave a reply