top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन के 1 हजार बटुक आज बगलामुखी धाम में जनकल्याण हेतु करेंगे पुष्प अर्चना - मंदिर की स्थापना व योगी पीर महंत श्री रामनाथ जी के जन्मोत्सव पर पहली बार अद्भुत आयोजन

उज्जैन के 1 हजार बटुक आज बगलामुखी धाम में जनकल्याण हेतु करेंगे पुष्प अर्चना - मंदिर की स्थापना व योगी पीर महंत श्री रामनाथ जी के जन्मोत्सव पर पहली बार अद्भुत आयोजन


उज्जैन- भैरवगढ़ रोड स्थित मां बगलामुखी धाम मंदिर में मंगलवार को 1 हजार बटुक ब्राह्मण एक साथ मां बगलामुखी की फूलों से अर्चना कर उज्जैन वासियों सहित संपूर्ण विश्व के कल्याण की कामना करेंगे। पहली बार यह अद्भुत आयोजन मंदिर के स्थापना एवं योगी पीर महंत श्री रामनाथ जी महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर होने जा रहा है। मंदिर में 151 बटुकों के द्वारा किए जा रहे 11 कुंडीय शतचंडी महायज्ञ के अंतर्गत सोमवार को महाराजश्री ने माँ बगलामुखी, प्रत्यंगिरा का हल्दी-कुमकुम व पुष्पों से अर्चन एवं महादेव महामंगल लिंगम का पंचामृत से लघुरुद्र अभिषेक, विशेष सामग्रियों से सप्तशती के मंत्रों द्वारा हवन किया गया। मंगलवार की सुबह 11.30 बजे पूर्णाहुति की जाएगी। दोपहर में 12 बजे फूलों से अर्चना की जाएगी। इसके पश्चात बटुक ब्राह्मण एवं नगर के साधु, संत-महंतों का विशेष भोज होगा। इस अवसर पर देशभर से उमड़े भक्तों एवं अनुयायियों द्वारा योगी पीर महंत श्री रामनाथ जी महाराज का जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाया जाएगा। दिनभर पूजन-पाठ व स्वागत-सम्मान का दौर चलेगा वहीं शाम 7 बजे से सांस्कृतिक संध्या में बाहर से आए कलाकारों द्वारा आकर्षक कुचीपुड़ी नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।

Leave a reply