शीतला सप्तमी को आयोजित हुआ प्रजापति समाज का महाकुंभ युवक-युवती परिचय सम्मेलन के माध्यम से तलाशेे जीवन साथी शोभायात्रा, मातृशक्ति और वरिष्ठ समाजसेवी सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
उज्जैन- जानकारी देते हुए संघ के संघ के अतिरिक्त अध्यक्ष रमेश प्रजापति ने बतााया कि चौरासी संघ अपनी गौरवमयी परंपरा अनुसार होली के बाद आने वाली शीतला सप्तमी महापर्व पर श्रीयादेमाता स्मरण दिवस का आयोजन करता है इस वर्ष भी शीतला सप्तमी के अवसर पर श्री यादें माता की भव्य शोभायात्रा श्री यादें माता मंदिर और धर्मशाला तीर्थस्थल रामघाट से निकाली गई जिसमें सैकडो की संख्या में समाज की माता बहने एवं समाजजन शामिल हुए। शोभायात्रा का गणगौर दरवाजा पर मेवाडा इकाई नयापुरा, व ब्रजवासी द्वारा, दानीगेट पर मालवी, गुजराती एवं बरदिया इकाई द्वारा, शंकरचार्य चौराहे पर हाडोतिया, मारवाडा एवं मेवाडा इकाई नलियाबाखल द्वारा, कैसर पैलेस बडनगर रोड पर मारू, पूर्विया एवं लश्करी इकाई द्वारा पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।