9 अप्रैल हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा के अवसर पर क्षिप्रा तट पर शिव ज्योति अर्पणम् कार्यक्रम का आयोजन होगा
उज्जैन- 9 अप्रैल हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा के अवसर पर क्षिप्रा तट के पावन रामघाट पर शिव ज्योति अर्पणम् कार्यक्रम का आयोजन किया जायेंगा। 9 अप्रैल को 5 लाख दीप प्रज्वलित किये जायेंगे। कार्यक्रम में प्रसिद्ध पार्श्व गायक जुबिन नौटियाल द्वारा प्रस्तुति दी जायेंगी। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने अधिकारियों के साथ रामघाट पहुंचकर निरीक्षण किया गया।