आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं, अतिथि शिक्षकों को विशेष पुलिस अधिकारी बनाया जायेगा
उज्जैन 01 अप्रैल- लोकसभा सामान्य निर्वाचन, 2024 निर्वाचन प्रक्रिया को सुव्यवथित, स्वतंत्र एवं पारदर्शी पूर्ण संचालन एवं सुविधाओं को दृष्गित रखते हुये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिकाओं एवं अतिथि शिक्षकों को विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में नियुक्त करने के निर्देश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश को दिये गये है। विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में नियुक्त करने सम्बन्धी प्रस्ताव पर आयोग द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। विशेष परिस्थितियों के दृष्टिगत यह स्वीकृति सिर्फ इसी लोक सभा निर्वाचन के लिए प्रदान की गयी है।