top header advertisement
Home - उज्जैन << पंच-ज अभियान अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से न्यायाधीशगण ने पौधे रोपे

पंच-ज अभियान अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से न्यायाधीशगण ने पौधे रोपे


उज्जैन 01 अप्रैल- म०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं
सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री दीपेश तिवारी के मार्गदर्शन में पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण के उद्देश्य
से &#39;पंच-ज&#39; अभियान (जल, जंगल, जमीन, जन एवं जानवर) के अंतर्गत महाकाल सांस्कृतिक वन की नक्षत्र
वाटिका, विक्रम युनिवर्सिटी ग्राउण्ड, उज्जैन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं वन विभाग, उज्जैन के
सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं
अध्यक्ष श्री दीपेश तिवारी द्वारा सर्वप्रथम पॉपुलर प्रजाति का पौधा रोपित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
तत्पश्चात अन्य न्यायाधीशगण द्वारा विभिन्न प्रजाति जैसे- बेलपत्र, जामुन, शीशम, खिरनी, मोहसली
इत्यादि के लगभग पौधों का पौधारोपण किया जाकर पर्यावरण संरक्षण का 40 संकल्प लिया। श्री तिवारी
ने कहा कि पर्यावरण के बढ़ते प्रदूषण के कारण आज अधिक से अधिक वृक्षों की आवश्यकता है, इसके
साथ ही वर्तमान समय में उचित मानव स्वास्थ्य, मरुस्थल के विस्तार को रोकने हेतु भी वृक्षारोपण करना
अति आवश्यक है।
इस अवसर पर कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री विवेक कुमार गुप्ता, जिला वन
मण्डलाधिकारी डॉ. श्रीमती किरण बिसेन, विशेष न्यायाधीश श्री सुनील कुमार, जिला न्यायाधीश एवं सचिव
श्री कपिल भारद्वाज, जिला न्यायाधीशगण क्रमशः श्री संजय राज ठाकुर, श्री संजय श्रीवास्तव, श्रीमती
मंजुल पाण्डेय, श्री राजेश जैन, श्री वीरेंद्र जोशी, श्री वीरेंद्र वर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री राजेंद्र सिंह
सिंगार, न्यायिक मजिस्ट्रेटगण श्री विनायक गुप्ता, श्री अतुल यादव, श्री सीताराम दास, श्रीमती प्रियंका
सोलंकी, सुश्री सोनाली वर्मा, श्री अनुराग शर्मा, श्री कुशाग्र अग्रवाल, सुश्री ज्योति फुस्केले, श्री राहुल दीवान
एवं अन्य न्यायाधीशगण, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई, रेंजर श्री मदन मोरे, वन
विभाग एवं जिला प्राधिकरण के स्टॉफगण उपस्थित रहे।
उपरोक्त के अतिरिक्त तहसील विधिक सेवा समिति नागदा, महिदपुर, बड़नगर, तराना एवं
खाचरौद में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर पौधे रोपे गये।

Leave a reply