उज्जैन के मां बगलामुखी धाम मंदिर में 151 ब्राह्मणों ने कर रहे 11 कुंडीय शतचंडी यज्ञ - योगी पीर महंत श्री रामनाथ जी महाराज के सानिध्य में 2 अप्रैल तक अनुष्ठान
उज्जैन- भैरवगढ़ रोड स्थित उज्जैन के प्रसिद्ध मां बगलामुखी धाम मंदिर पर स्थापना दिवस के अवसर पर शतचंडी यज्ञ किया जा रहा है जिसकी पूजन-अर्चन के साथ रविवार को भर्तृहरि गुफा के पीठाधीश्वर योगी पीर महंत श्री रामनाथ जी महाराज के सानिध्य में शुरुआत हुई।
11 कुंडीय अनुष्ठान 151 ब्राह्मणों के द्वारा किया जा रहा है। इसके एक दिन पूर्व शिप्रा के रामघाट पर हेमाद्रि, दशविधि स्नान एवं प्रायश्चित कर्म किया गया। प्रातः 7 बजे यज्ञ प्रारम्भ हुआ। जिसमें गणपति, स्थान देवता, मां बगलामुखी, मां प्रत्यंगिरा, स्फटिकेश्वर मंगल लिंगम् महादेव, मलंग सरकार, नवग्रह देवता, शनि महाराज, खाटु श्याम, राधा कृष्ण आदि देवताओं का अभिषेक, पूजन, श्रृंगार, पंचांग एवं मंडप प्रवेश की प्रक्रिया कर देवताओं का आह्वान के अरनी मंथन की प्रक्रिया कर अग्नि प्रज्वलित कर यज्ञ आरंभ किया गया। सोमवार की शाम को खाटू श्याम जी की कथा होगी। यज्ञ 2 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान गुरुजी का जन्मोत्सव भी भक्तों द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा।