काल भैरव मंदिर क्षेत्र में नगर निगम एवं जिला प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने की संयुक्त कार्यवाही की गई
उज्जैन- निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार रविवार को नगर पालिक निगम एवं जिला प्रशासन द्वारा पुलिस प्रशासन के समन्वय से संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए काल भैरव मंदिर क्षेत्र के आसपास से अवैध निर्माण, अतिक्रमण, दुकान एवं गुमटियां को हटाया गया।
काल भैरव मंदिर के पास शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने एवम् सिहस्थ क्षेत्र पर बिना अनुमति निर्माण कर दुकानें संचालित करने वालो पर प्रशासन की ओर से अनुविभागीय अधिकारी श्री लक्ष्मी नारायण गर्ग, पुलिस प्रशासन की ओर से CSP श्री सुमित अग्रवाल जी, नगर निगम सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, नगर निगम रिमूवल गैंग प्रभारी श्री मोहन थांवर एवम् समस्त प्रशासनिक, पुलिस,नगर निगम रिमूवल टीम व्दारा श्रद्धालुओ की सुविधा तथा पार्किंग व्यवस्था के मद्देनजर लगभग 27 दुकानें सिहस्थ क्षेत्र एवम् 2 दुकानें शासकीय भूमि तथा मदीर के पास की 11 दुकानों का अतिक्रमण हटाया जाकर भूमि का अतिक्रमण मुक्त किया गया।
कार्यवाही करने से पूर्व नगर निगम द्वारा अतिक्रमण रिमूवल गैंग के माध्यम से मुनादी का कार्य किया गया तत्पश्चात कार्रवाई की गई।