श्री चैतन्य हनुमान मेले में मेला समिति द्वारा मालीखेड़ी में रंगपंचमी पर राम दरबार की झांकी निकाली गई
बिछड़ौद- श्री चैतन्य हनुमान मेले में मेला समिति द्वारा मालीखेड़ी में रंगपंचमी पर राम दरबार की झांकी निकाली गई। झांकी श्री चैतन्य हनुमान मंदिर परिसर से प्रारंभ हुई। झांकी श्री चैतन्य हनुमान मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर गांव के प्रमुख मार्ग से होते हुये मेला प्रांगण स्थित श्रीराम मंदिर पर पहुंची। भक्तों द्वारा झांकी का स्वागत किया गया।