आरपीएफ जवान पर बदमाशों ने किया पथराव, पटरियों पर बैठकर पी रहे थे शराब
उज्जैन। आरपीएफ पोस्ट पर पदस्थ प्रधान आरक्षक पर शनिवार रात को कुछ बदमाशों ने पथराव कर दिया। सी कैबिन के समीप जीरो पाइंट पर कुछ युवक बैठकर शराब पी रहे थे। जिन्हें रोकने पर बदमाशों ने पथराव कर दिया। जवान ने भागकर अपनी जान बचाई। जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि पवन परमार उम्र 48 वर्ष निवासी माधव नगर रेलवे कालोनी आरपीएफ पोस्ट पर प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ है। शनिवार रात को उसकी ड्यूटी एनसी यार्ड जीरो पाइंट सी कैबिन तक लगी थी। पवन सिंह बाइक से गश्त कर रहा था।
उसी दौरान जीरो पाइंट के समीप गिट्टी के ढेर पर बैठकर कुछ बदमाश शराब पी रहे थे। पवन ने सभी को वहां से जाने के लिए कहा तो बदमाशों ने उस पर पथराव शुरू कर दिया। जिस पर पवन ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई।
इसके बाद जीआरपी थाने पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा व मारपीट की धाराओं में केस दर्ज करवाया। जीआरपी टीआइ मोतीराम का कहना है कि बदमाश हीरा मिल की चाल निवासी हो सकते हैं। मामले में आरोपितों की तलाश की जा रही है।
आरक्षक से मारपीट करने वाले जेल गए
इधर नीलगंगा थाने के आरक्षक वीरसिंह के साथ दो दिन पूर्व शांति नगर में मारपीट की गई थी। वीरसिंह एक महिला के संबंध में जानकारी लेने के लिए शांति नगर गया था। जहां उसके साथ दुर्गेश उर्फ मोनू व उसके भाई मनीष लश्करी ने मारपीट की थी। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।