रंगपंचमी पर जेसीआई का होली उत्सव रंग लीला
उज्जैन | जेसीआई ने रंगपंचमी के अवसर पर होली उत्सव रंग लीला का आयोजन देवास रोड स्थित तल्लेरा फार्म हाउस पर किया। इस अवसर पर संस्था संस्थापक अध्यक्ष विवेक गुप्ता, संरक्षक मनीष दुग्गड, आनंद जड़िया, अध्यक्ष अभिषेक मित्तल, सचिव आलोक ऐरन एवं समस्त बोर्ड द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगारंग आयोजनों की व्यवस्था की गई।