चेटीचंड महापर्व के फोल्डर का विमोचन, समितियां बनाकर काम सौंपे
उज्जैन | सिंधु जागृत समाज की अगुवाई में चेटीचंड महापर्व धूमधाम से मनाने के संकल्प के साथ रविवार को सिंधी धर्मशाला फ्रीगंज में फोल्डर का विमोचन किया गया। मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया कि समाज के अध्यक्ष दौलत खेमचंदानी, सचिव गोपाल बलवानी, कोषाध्यक्ष जवाहर सनमुखानी एवं कार्यक्रम संयोजक महेश परियानी, संतोष लालवानी आदि पदाधिकारियों के नेतृत्व में फोल्डर का विमोचन किया गया। साथ ही अलग-अलग समितियां बनाकर सभी को कार्य सौंपे गए।