top header advertisement
Home - उज्जैन << माधव कॉलेज के सेवानिवृत्त डॉ. गोरास्या का किया सम्मान

माधव कॉलेज के सेवानिवृत्त डॉ. गोरास्या का किया सम्मान


उज्जैन | शासकीय माधव महाविद्यालय में 2002 से भूगोल िवभाग में सह प्राध्यापक के रूप में निरंतर सेवा दे रहे डॉ.आरआर गोरास्या सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर आयोजित समारोह में उनका सम्मान कर विदाई दी गई।

समारोह को संब​ोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. जेएल बरमैया ने कहा पूरी समया​वधि में डॉ. गोरास्या ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं का अध्ययन-अध्यापन करवाया। उनका कार्यकाल बेदाग रहा। िशक्षक संघ अध्यक्ष डॉ. रवि मिश्र ने कहा डॉ. गोरास्या अपने व्याख्यान के समय मानचित्रों के साथ शिक्षण कार्य कराने की अपने अनूठी शैली क लिए विद्यार्थियों में अत्यंत लोकप्रिय रहे। डॉ. अल्पना उपाध्याय, डॉ. मंसूर खान ने भी संबोधित किया। डॉ. बरमैया ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी देवकरण राठौर का भी सम्मान किया। डॉ. अल्पना दुभाषे, डॉ. शोभा मिश्र, डॉ. दीपक ठाकर, डॉ. रफीक नागोरी, डॉ.एमपी वर्मा, डॉ. अंशु भारद्वाज, डॉ. मोहन निमोले, डॉ. सुरेश मकवाना, प्रो. शैलजा सावले, डॉ. नीरज सारवान, प्रो. ज्योति गोयल आदि मौजूद थे। संचालन डॉ. जफर मेहमूद ने किया।

Leave a reply