top header advertisement
Home - उज्जैन << नीमा समाज के मिलन समारोह में समाजसेवियों का सम्मान

नीमा समाज के मिलन समारोह में समाजसेवियों का सम्मान


उज्जैन | नीमा िमत्र मंडल का होली व रंगपंचमी मिलन समारोह कृष्णदास नीमा व सुदेश नीमा की उपस्थिति में आयोजित किया गया। गोवर्धन नीमा ने बताया इस अवसर पर मंडल के वरिष्ठ समाजसेवी मोहनलाल नीमा व युवा अभिसार जवेरी का सम्मान किया गया। स्वागत भाषण लक्ष्मीनारायण नीमा ने दिया। नलिन नीमा व बालकृष्ण नीमा ने विभिन्न मनोरंजक गेम खिलवाए व विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर ब्रजमोहन नीमा, गोपाल नीमा, विजय नीमा, पुनीत जवेरी, गिरधरगोपाल नीमा, राजेंद्र नीमा, प्रभुदयाल नीमा, रूपेश नीमा, राधामोहन नीमा आदि मौजूद थे।

Leave a reply