महामूर्ख दिवस पर आज हास्य व्यंग्य का आयोजन, एक घंटा घंटाघर के नीचे
ओम हास्याय नमः की अगुवाई में महामूर्ख दिवस पर 1 अप्रैल को रात 8 से 9 बजे तक हंसी ठहाकों की पिचकारी एवं हास्य व्यंग्य के मस्त गुब्बारों का बुक्का फाड़ आयोजन एक घंटा (60 मिनट) घंटाघर के नीचे अनूठे आयोजन में उज्जैन लोकसभा संसदीय क्षेत्र में सौ प्रतिशत मतदान की शपथ भी दिलवाई जाएगी।
आयोजन के संयोजक स्वामी मुस्कुराके एवं हास्य सर्किट सुरेंद्र सर्किट ने बताया कि मजेदार आयोजन मात्र 60 मिनट (एक घंटा) का ही होगा। संपूर्ण कार्यक्रम स्टैंडअप स्टाइल में होगा। मुख्य अतिथि उज्जैन के कला जगत के नंदी सुदर्शन आयाचित होंगे। विकास रूपी तोंद (पेट) का पूजन, अर्चन कर शुभारंभ होगा। दिनेश विजयवर्गीय ने बताया भारत के हास्याचार्य दिनेश दिग्गज हास्य व्यंग्य लठ्ठ घुमाएंगे। मस्ताने कवि विजय गोपी मस्ती की टोपी रसिकों को पहनाएंगे। हास्य के कढ़ाव में सतीश सागर हास्य प्रेमियों को अवगाहन कराएंगे। कुंवारों के आइकॉन कुमार संभव धमचक मचाएंगे। काव्य मंच के ठलवे कवि विक्रम विवेक हास्य की पिचकारी से उत्सव धर्मियों को सरोबार करेंगे।