हरिफाटक के पास स्थित हाट बाजार परिसर में महाकाल कॉरिडोर के लिए तैयार होंगी मूर्तियां
उज्जैन | विक्रमोत्सव अंतर्गत महादेव शिल्प कला कार्यशाला का शुभारंभ सोमवार शाम 4 बजे किया जाएगा। हाट बाजार परिसर (हरिफाटक के पास) में आयोजित इस कार्यशाला का उद्घाटन लोकमान्य शिल्पकार मुरली महाराणा करेंगे। कार्यशाला में महाकाल कॉरिडोर के लिए भगवान शिव व सप्त ऋषियों की विशाल प्रतिमाओं का निर्माण किया जाएगा। कार्यशाला में उड़ीसा के 10 कलाकार ईश्वरचंद्र महाराणा, जितेंद्र स्वाई, गंगा पालुआ, शिबुना कांडी, मुन्ना बेहरा, कंडुरीदास, कार्तिक दास, प्रशांत कांडी, पूर्णचंद्र कांडी मूर्ति निर्माण का कार्य करेंगे। साथ ही उज्जैन और उसके आस-पास के स्थानीय कलाकार भी समय-समय पर सहभागी हो सकेंगे। उज्जैन में आयोजित महादेव शिल्पकला कार्यशाला पहली ऐसी कार्यशाला होगी जो लंबे समय तक जारी रहेगी। यह कार्यशाला 2 अप्रैल से प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी।