1 अप्रैल से शहर में एक दिन छोड़कर जलप्रदाय किया जाएगा।
1 अप्रैल से शहर में एक दिन छोड़कर जलप्रदाय किया जाएगा। नई व्यवस्था के तहत 1 अप्रैल (सोमवार) को उज्जैन उत्तर क्षेत्र में सुबह 7.30 से 8.30 तक जलप्रदाय होगा। 2 अप्रैल (मंगलवार) को उज्जैन दक्षिण क्षेत्र में सुबह 5.30 से 6.30 तक नलों से पानी दिया जाएगा। बहरहाल गर्मी के दौर में शुरू होने जा रही पेयजल कटौती से जनता को परेशानी झेलना पड़ेगी।
रविवार को नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने गंभीर के जल स्तर और पेयजल प्रबंधन की विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा करने के बाद एक दिन छोड़कर जलप्रदाय का निर्णय लिया। आगमी आदेश तक इसी कटौती के साथ जलप्रदाय होगा। इंदिरानगर (वार्ड क्रमांक 16 को छोड़कर) खिलचीपुर और कानीपुरा टंकी तथा वार्ड क्रमांक 2 में सीधे सप्लाई वाले क्षेत्रों में उज्जैन दक्षिण क्षेत्र के साथ जलप्रदाय किया जाएगा।
पेयजल सप्लाय में कटौती के निर्णय के पीछे मुख्य वजह गंभीर के तेजी से घटते जल स्तर के अलावा शिप्रा नदी में बार-बार प्रदूषित कान्ह का पानी मिलने से बाधित हो रही पेयजल प्रबंधन की व्यवस्थाओं को ठोस कारण बताया जा रहा है।