रंगपंचमी पर शनिवार को रंग-गुलाल उड़ने की बात को लेकर ग्राम पांड्याखेड़ी में रायकवार और पासवान परिवार के लोग आमने-सामने हो गए
पंवासा थाना क्षेत्र में रंगपंचमी पर शनिवार को हुए विवाद और पत्थरबाजी की घटना में दो पक्षों के 19 लोग घायल हुए थे। मामले में रविवार को पुलिस ने कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया तो उनके परिजनों ने मक्सी रोड स्थित पंवासा थाने के बाहर हंगामा करते हुए गाड़िया रोकते हुए चक्काजाम कर दिया।
रंगपंचमी पर शनिवार को रंग-गुलाल उड़ने की बात को लेकर ग्राम पांड्याखेड़ी में रायकवार और पासवान परिवार के लोग आमने-सामने हो गए थे। दोनों पक्षों की ओर से जमकर पत्थरबाजी भी हुई। इसमें महिलाओं सहित दोनों पक्षों के 19 लोग घायल हो गए थे। पत्थरबाजी के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। इसके आधार पर पुलिस तस्दीक के लिए कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी।
इसकी सूचना मिलते ही रविवार शाम करीब 7.15 बजे युवकों के परिजन भी थाने के सामने पहुंच गए और हंगामा करने लगे। इस दौरान उन्होंने वाहनों को रोकते हुए चक्काजाम कर दिया। इससे मक्सी रोड पर दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। करीब 45 मिनट तक थाने के बाहर हंगामा चलता रहा। प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस को हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा।
पंवासा थाना पुलिस के अनुसार दोनों परिवार के बीच पुराने विवाद की भी जानकारी सामने आई है। वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दोनों परिवार पहले भी आमने-सामने हो चुके हैं। शनिवार को जब रंग गुलाल उड़ाने की बात हुई तो फिर दोनों आमने-सामने हो गए। गांव में अन्य लोग भी इनके बीच विवाद को लेकर दहशत में रहते हैं। शनिवार को हुए हुए विवाद के बाद ग्राम पांड्याखेड़ी में लोग दहशत में है। पुलिस तैनात है इसके बावजूद लोगों में विवाद होने का डर है। लोगों का कहना है कि मामले में पुलिस को भी सख्त कदम उठाने चाहिए, ताकि ऐसी दहशतगर्दी न रहे। लोग यहां शांति से रह सके।