top header advertisement
Home - उज्जैन << मारवाड़ी माली समाज में पति-पत्नी की होली का आयोजन सोमवार शाम को उर्दूपूरा में किया जायेगा।

मारवाड़ी माली समाज में पति-पत्नी की होली का आयोजन सोमवार शाम को उर्दूपूरा में किया जायेगा।


मारवाड़ी माली समाज में पति-पत्नी की होली का आयोजन सोमवार शाम को उर्दूपूरा में किया जायेगा। श्री मारवाड़ी माली समाज उर्दूपुरा के तत्वावधान में शीतला सप्तमी के अवसर शाम 5:30 बजे उर्दूपुरा चौराहे पर होली खेली जायेगी।

मथुरा-वृंदावन की लट्ठमार होली के बाद उज्जैन में भी प्रतिवर्ष माली समाज की परम्परागत होली होती है। मारवाड़ी माली समाज के सांस्कृतिक मंत्री मनोहर गेहलोत ने बताया कि समाज के अध्यक्ष लीलाधर भाटी बस वाले के मार्गदर्शन में होली खेली जाएगी। चौराहे पर कढ़ाव में केसरिया रंग भरा जाएगा। माली समाज की इस होली को देखने के लिए दूर-दूर से देखने के लिए माली समाज के लोग आते हैं। माली समाज की इस होली में रंग-गुलाल सिर्फ समाजजनों को लगाया जाता है। जबकि अन्य समाज के लोगों पर रंग-गुलाल नहीं डाला जाता। उर्दूपुरा में पति-पत्नी के बीच शीतला सप्तमी पर होली की परम्परा वर्षों से चली आ रही है।

Leave a reply