भगवान धन के नही भाव के भूखे है पर लोग पैसे दिखाकर शार्ट कट में भगवान तक पहुंचना चाहते है .....पंडित अर्जुन गौतम,
आज शंकर पार्वती विवाह से वितरण होगा राधारानी के सुहाग का सिंदूर .....
स्वर्णिम भारत मंच के बैनर तले चल रहा है आयोजन
उज्जैन - भगवान भाव के भूखे है पर आजकल लोग धन दिखाकर शार्ट कट में भगवान तक पहुंच रहे है । ऐसी व्यवस्था से भेदभाव हो रहा है । मंदिर में वीआईपी कल्चर धर्मांतरण का मुख्य कारण है । भगवान को पैसे से अपना बनाने की बजाय शरण में जाना होगा । बैंक बैलेंस नही पुण्य अर्जन करना होगा । जात पात घर में हो तक ठीक है दहलीज से बाहर सब हिन्दू है यह बात श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन व्यासपीठ से पंडित अर्जुन गौतम ने श्रद्धालुओ को सुनाई आपने महाकाल मंदिर प्रबंध समिति का नाम बदलकर भेदभाव समिति करने का भी कहा । महाकाल मंदिर के पैसे देकर दर्शन करने वाले को ज्यादा इज्जत मिलती है ।
स्वर्णिम भारत मंच के जितेंद्र बैरागी ने बताया कि निशुल्क भोजन सेवा के निमित्त मुख्य यजमान भगवान श्री चिंतामण गणेश की कृपा से स्वर्णिम भारत मंच के बैनर तले सात श्रीमद भागवत कथा बीमा हॉस्पिटल परिसर गाड़ी अड्डा चौराहा आगर रोड़ पर चल रही है । व्यासपीठ का पूजन , राजकुमार भटनागर ,शशिराज भटनागर, पियूष भटनागर, तेजस्वी भटनागर पल्लवी भटनागर, दिनेश श्रीवास्तव आदि ने यजमान बनकर किया ।
आज शंकर पार्वती विवाह में बरसाना से आते सुहाग सिंदूर का होगा वितरण .......
श्रीमद भागवत कथा में आज शंकर पार्वती का विवाह होगा इसी समय आज से सुहाग का सिंदूर जो राधारानी का बरसाना से मंगवाया गया है उसका वितरण महिलाओं को किया जायेगा
संध्या कांता बांठिया, अनंत त्रिवेदी, उमा जैन, रत्ना शर्मा, गीता रामी, रेखा भार्गव श्रीमती पूजा सक्सेना, श्रीमती राधा यादव, श्रीमती पिंकी निगम, श्रीमती रजनी कुलश्रेष्ठ, रूपकिशोर कुलश्रेष्ठ, श्रीमती ललिता तिवारी, प्रीति दीक्षित , दीपक जाट,कल्पना श्रीवास्तव,राकेश एरवार, शक्ति वर्मा,जितेंद्र जैनीवाल, संदीप व्यास, आशीष पंवार, वीरेंद्र सिंह राजावत,लोकेंद्र रामी आदि