11 बड़े बकायादारों के यहां संपत्ति कर अमले ने कुर्की वारंट चिपकाए
शहर में नगर पालिक निगम संपत्ति कर अमले द्वारा कर वसूली के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है, जिसके चलते उन बकायादारों को कुर्की वारंट दिया जा रहा है, जो लगातार डोर टू डोर संपर्क के बावजूद कर नहीं भर रहे। प्रत्येक बकायादारों की कर राशि एक लाख से ज्यादा है। अमले ने तीन दिन में 11 लोगों को कुर्की वारंट दिया है।
निगम अमला प्रतिदिन बकाया संपत्ति करदाताओं से संपर्क करते हुए कर वसूली कर रहा है। साथ ही बड़े बकायादारों के यहां संपत्तिकर जमा करने हेतु कुर्की वारंट चस्पा किए जा रहे हैं। संपत्ति कर अमले द्वारा उद्योगपुरी क्षेत्र में पहुंचकर बड़े बकायादारों से संपर्क किया गया। साथ ही बड़े बकायादार जिनके द्वारा संपत्ति कर जमा नहीं किया जा रहा है, ऐसे के यहां कुर्की वारंट चस्पा करने की कार्यवाही की गई। शनिवार को चार, रविवार को पांच और सोमवार को दो बड़े बकायादारों को कुर्की वारंट दिया गया। इसके साथ ही संपत्ति कर अमले द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में संचालित उद्योगों के वर्तमान क्षेत्र की नपती भी की जा रही है, उसी के अनुसार संपत्ति कर वसूला जा रहा है।
आयुक्त ने करदाताओं से की अपील
निगम आयुक्त आशीष पाठक ने शहर के करदाताओं से अपील की है कि ऐसे करदाता जिन्होंने अभी तक अपना बकाया संपत्तिकर एवं जलकर जमा नहीं कराया है,वे अपना बकाया संपत्तिकर, जलकर जमा करावें और कुर्की वारंट जैसी अप्रिय स्थिति से बचे।