राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत तैयार हो रहे 13 करोड़ 30 लाख 16 हजार 667 रुपए की राशि के क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक का काम अटक गया है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत तैयार हो रहे 13 करोड़ 30 लाख 16 हजार 667 रुपए की राशि के क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक का काम अटक गया है। तीन महीने से ज्यादा का समय होने को आ गए लेकिन काम बंद है। काम क्यों बंद है, इसे लेकर किसी के पास कोई जवाब नहीं है। ये बात सामने आ रही है कि शासन की तरफ से ही पहले काम शुरू कराया गया है व बाद में रुकवा दिया गया।
अस्पताल परिसर में 50 बेड का क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक तैयार होने से आईसीयू वाली और बेहतर सुविधा मरीजों को दी जा सकेगी लेकिन 11 महीने की समयावधि में पूरे होने वाले 50 बेड की बिल्डिंग का काम शुरू होने के बाद तीन महीने से बंद पड़ा है। मप्र बिल्डिंग डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन भोपाल इसमें निर्माण एजेंसी है व ठेका अशोक जैन को दिया गया है लेकिन काम बंद होने को लेकर यहां मैनेजर से लेकर चौकीदार तक यही कहना है कि अधिकारी दौरा करने आए थे तो कहकर गए थे, काम बंद कर दो, इसके बाद काम शुरू नहीं हुआ, क्यों बंद है ये वे ही बता पाएंगे।
वहीं निर्माण स्थल के समीप आवासीय क्षेत्र है, यहां के लोगों का कहना है कि कार्य बंद रहा व मानसून में उक्त गड्ढा तालाब बन जाएगा, जिससे मकान धंस सकते हैं, इस बारे में शासन-प्रशासन को निर्णय लेकर उचित कदम उठाना चाहिए।
100 बेड की बिल्डिंग समीप में बन रही
जिस जगह 50 बेड का क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक बनना है, उसके समीप 100 बेड के लिए बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है, जो अलग है लेकिन 50 बेड के क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक को लेकर कोई कुछ नहीं बोल रहा। इस संदर्भ में मप्र बिल्डिंग डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के डीजीएम नरेंद्र सैनी ने भी पूछे जाने पर फोन बंद कर लिया।
जल्द निरीक्षण कर पता करता हूं -सीएमएचओ
निर्माण कार्य क्यों बंद है। इस संदर्भ में जल्द ही निरीक्षण करूंगा व फाइल देखकर बता पाऊंगा कि काम क्यों रुका हुआ है। - डॉ. अशोक पटेल, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी