अनापत्ति प्रमाण पत्र हेतु अधिकारी, कर्मचारियों को किया नियुक्त
उज्जैन- लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत प्रत्याशी के रूप में भाग लेने वाले समस्त अभ्यर्थियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र नियमानुसार जारी किये जाने के लिये अधिकारी, कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। अनापत्ति प्रमाण पत्र से संबंधित समस्त कार्यवाही निगम मुख्यालय के कक्ष क्रमांक 239 में संपादित की जायेगी। अनापत्ति प्रमाण पत्र संबंधित कार्यवाही के लिये श्री तेजकरण गुनावदिया, उपायुक्त निर्वाचन को नोडल अधिकारी एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र संबंधी संपूर्ण कार्य/दायित्वों के निर्वहन हेतु नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार श्री विजय सिंगारिया सहायक वर्ग 01 को कार्यालय प्रमुख, श्री शरद कुल श्रेष्ठ, श्री कैलाश शर्मा के साथ ही सहायक आयुक्त अन्यकर, राजस्व विभाग अन्यकर से संबंधित, सहायक संपत्ति कर अधिकारी झोन क्रमांक 01 से 06 संपत्तिकर से संबंधित, श्री मनोज खरात उपयंत्री, पीएचई जलकर से संबंधित समस्त प्रकार की अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करेंगे।