10वां सामूहिक विवाह सम्मेलन 28 को भांबी समाज मध्यप्रदेश की बैठक में हुआ निर्णय
उज्जैन- भांबी समाज मध्यप्रदेश की आवश्यक बैठक 52 चौंसठ योगिनी मार्ग, बाबा रामदेवजी मंदिर, भेरूनाला, उज्जैन पर प्रदेश अध्यक्ष एवं सरपंच मनोज लोहिया की अध्यक्षता में रविवार को सम्पन्न हुई।
शहर अध्यक्ष सुनील कड़ेला व सचिव महेन्द्र कड़ेला के अनुसार 28 अप्रैल 2024 रविवार को उज्जैन में समाज का 10वां सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय बैठक में लिया गया।
बैठक में सामूहिक विवाह समिति का अध्यक्ष राधेश्याम जौहर को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। जौहर अपनी कार्यकारिणी गठित करेंगे तथा आवास, भोजन, सत्कार, प्रचार सहित अन्य उप समितियां गठित करेंगे। बैठक के साथ ही विवाह योग्य युवतियों के पंजीयन की कार्यवाही भी आरंभ कर दी गई। पंजीयन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल रखी गई है।
बैठक का संचालन सचिव महेन्द्र कड़ेला ने किया। आभार राजेश सेवाल ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर बैठक में उपाध्यक्ष प्रीतम निम्बेल, सुरेश जयपाल, देवदत्त तिरदिया, सहसचिव श्याम कड़ेला, ओम चौहान, कमल राठी, मीडिया प्रभारी राजू लोटिया, विशाल देथरवाल, परामर्शदाता रामलाल थिरोदा, बापूजी देपन, बाबूलाल पंवार, सूरजमल जांगले, जगदीश कड़ेला, रमेश जनागल, भगवतीप्रसाद कड़ेला, मांगीलाल कड़ेल, बंशीलाल भाटिया, बद्रीलाल पंवार, धनसिंह चावला, नृसिंह पंवार, श्रीमती सुशीला जयपाल आदि उपस्थित रहे।