गढ़कालिका मंदिर पर फाग उत्सव में कालिका की झांकी आकर्षण का केंद्र रही - पुजारी परिवार ने महाआरती कर किया कलाकारों का स्वागत
उज्जैन- होली पर उज्जैन के प्रसिद्ध गढ़कालिका मंदिर में फाग उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर इंदौर से आए कलाकारों ने जोरदार झांकी व नृत्य प्रदर्शन किया।
मंदिर की शासकीय पुजारी महंत करिश्मा नाथ के सानिध्य में पुजारी परिवार ने फाग मनातेहुए भक्तों पर रंग-गुलाल उड़ाया व कलाकारों का भी मंच से स्वागत किया। कलाकारों ने महाकाल की भस्म होली, राधा-कृष्ण की फूलों की होली, गुलाल की होली की प्रस्तुति दी। बाहुबली हनुमान, शिवजी की झांकी के साथ मां कालिका देवी की 28 मुंह वाली झांकी सबसे आकर्षण का केंद्र रही। मां गढ़कालिका का आकर्षक शृंगार किया गया। उत्सव से पूर्व शाम को फलों व मिठाई का भोग लगाकर ढोल-नगाड़ों से मां गढ़कालिका की महाआरती की गई। इसके पश्चात रात तक उत्सव की धूम रही। भक्तों ने प्रसादी भी ग्रहण की।