लोकसभा निर्वाचन 2024: उज्जैन संसदीय क्षेत्र में 13 मई को होगा मतदान, 4 जून को होगी मतगणना
उज्जैन- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उज्जैन श्री नीरज कुमार सिंह ने बताया
कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचरण
संहिता प्रभावशील हो गई हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने शनिवार को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और मीडिया
प्रतिनिधियों को जिले में लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा निर्वाचन की
अधिसूचना का प्रकाशन 18 अप्रैल 2024 को किया जाएगा। अधिसूचना के प्रकाशन के साथ ही अभ्यर्थियों
से नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। अभ्यर्थी द्वारा अंतिम तिथि 25 अप्रैल तक
अपना नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की सविंक्षा 26 अप्रैल को की जाएगी। नामांकन पत्र
वापसी की अंतिम तिथि 29 अप्रैल रहेगी। उज्जैन जिले में 13 मई को मतदान किया जाएगा। मतगणना
4 जून को इंजीनियरिंग कॉलेज उज्जैन में संपन्न की जाएगी।