top header advertisement
Home - उज्जैन << विक्रम व्यापार मेले में नये वाहनों के जीवनकाल मोटरयान कर पर मिल रही भारी छूट व्यापार मेले में लाभांवित हो रहे आमजन वाहन क्रय पर अब तक 19 करोड़ से अधिक रुपये के कर का लाभ मिला

विक्रम व्यापार मेले में नये वाहनों के जीवनकाल मोटरयान कर पर मिल रही भारी छूट व्यापार मेले में लाभांवित हो रहे आमजन वाहन क्रय पर अब तक 19 करोड़ से अधिक रुपये के कर का लाभ मिला


उज्जैन- विक्रम व्यापार मेले का आयोजन वृहद स्तर पर शहर में जारी है। उल्लेखनीय है
कि विक्रम व्यापार मेले में नये वाहनों की खरीदी पर जीवनकाल मोटरयान कर पर लगभग 50 प्रतिशत
छूट दी जा रही है। इससे काफी संख्या में लोग मेले में आकर वाहन खरीद रहे हैं। क्षेत्रीय परिवहन
अधिकारी श्री संतोष मालवीय द्वारा जानकारी दी गई कि व्यापार मेले में यह छूट 9 अप्रैल तक प्रदाय की
जायेगी। आज दिनांक तक वाहनों के जीवनकाल मोटरयान कर पर लगभग 19 करोड़ 24 लाख 63 हजार
881 रुपये के कर का लाभ उपभोक्ताओं को मिला है। उल्लेखनीय है कि अभी तक कुल 4975 वाहनों की
बिक्री विक्रम व्यापार मेले में हो चुकी है। इसमें 3191 चारपहिया वाहन और 1784 दोपहिया वाहनों की
बिक्री हुई है।

Leave a reply