top header advertisement
Home - उज्जैन << बीमा पॉलिसी की 25 लाख की राशि हड़पने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीमा पॉलिसी की 25 लाख की राशि हड़पने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


उज्जैन- शाजापुर के ग्राम सुनेरा में रहने वाली टीना उदासी ने कुछ दिन पहले एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती आवेदन सौंपा था और बताया था कि उसके पति रोहित उदासी की मृत्यु के बाद लाइफ इंश्योरेंस एचडीएफसी बैंक से कराई गई थी और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 25 लाख रूपये से अधिक दूसरे व्यक्ति द्वारा प्राप्त कर लिये गये है। मामले की गंभीरता को देखते हुये। पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच की गई। पुलिस ने मामले में जांच कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर इंश्योरेंस पॉलिसी के 10 लाख रूपये, चैक बुक, एटीएम कार्ड और फर्जी बनाए गये दस्तावेज जब्त किये है।

Leave a reply