top header advertisement
Home - उज्जैन << एक नाबालिग ट्रेन में यात्रा के दौरान बिछड़ गई थी, बालिका को पुलिस ने सकुशल परिजनों को सौंपा

एक नाबालिग ट्रेन में यात्रा के दौरान बिछड़ गई थी, बालिका को पुलिस ने सकुशल परिजनों को सौंपा


उज्जैन- एक नाबालिग ट्रेन में यात्रा के दौरान बिछड़ गई थी। नीलगंगा टीआई विवेक कनोडिय़ा को कुछ लोगों ने तीन बत्ती चौराहा तेजनकर अस्पताल के पास बहदवास हालत में एक नाबालिग के होने की सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बालिका ने अपना नाम पता बताया और परिजनों के साथ आगरा से भोपाल जाते समय बिछडऩा बताया गया। बालिका की हालत भूख से काफी खराब दिखाई दे रही थी। उसे थाने लेकर पहुंचे लेकिन वह चक्कर खाकर गिर गई। बालिका को उपचार के लिये जिला अस्पताल में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने भर्ती कर उसका उपचार  किया। नाबालिग से मिले पते और मोबाइल नबंर के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दी गई। बालिका को लेने के लिये भोपाल से परिजन देर रात उज्जैन पहुंचे। परिजनों का कहना था कि 4 दिनों से बालिका की तलाश कर रहे थे। ट्रेन में सफर करते समय बिछड़ गई थी। बालिका के मिलने पर परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद दिया गया। बालिका ट्रेन में यात्रा के दौरान बिछड़ गई थी।

Leave a reply