एक ऑटो चालक की रोटरी से टकराने से मौत हो गई
उज्जैन- एक ऑटो चालक की रोटरी से टकराने से मौत हो गई। ऑटो चालक नानाखेड़ा से सवारी छोड़कर लौट रहा था। तभी आटो चालक ऑटो की रफ्तार पर नियंत्रण नहीं रख पाया और बीच में लगे बेरिकेट्स से निकलते समय रोटरी से टकरा गया। हादसे में आटो पलटी खा गई। ऑटो चालक विशाल पिता राजाराम मालवीय 25 वर्ष निवासी केसरबाग कालोनी मक्सीरोड की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।