जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, संसदीय सीट के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी हो गया है
उज्जैन- जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। लोकसभा चुनाव को लेकर उज्जैन-आलोट संसदीय सीट के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी हो गया है। इसके अंतर्गत 18 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी और प्रत्याशी 25 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। मतदान चौथे चरण अंतर्गत 13 मई को होगा। चौथे चरण में मतदान समाप्त होने के बाद 4 जून को परिणाम घोषित किये जायेंगे।