बुद्धेश्वरधाम महादेव मंदिर में 51 लाख रूपये से श्रृंगार किया गया
उज्जैन- बड़नगर में बुद्धेश्वरधाम महादेव मंदिर का 51 लाख रुपये के नोटों से किया श्रृंगार। बुद्धेश्वरधाम महादेव मंदिर उज्जैन शहर से 54 किलोमीटर दूर बड़नगर में है। हर साल महाशिवरात्रि मेले के दौरान इसे यूं ही सजाया जाता है। बुद्धेश्वरधाम महादेव मंदिर में 51 लाख रूपये के नोटों से श्रृंगार किया गया।