top header advertisement
Home - उज्जैन << भाजपा ने 14 नए चेहरे उतारे, कांग्रेस ने तीन विधायकों को टिकट दिया

भाजपा ने 14 नए चेहरे उतारे, कांग्रेस ने तीन विधायकों को टिकट दिया


भाजपा ने सभी 29 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पहली सूची में 24 और दूसरी लिस्ट में 4 नाम घोषित किए। इस बार पार्टी ने 14 नए चेहरे उतारे हैं। 15 सांसदों काे फिर मौका दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से चुनाव लड़ेंगे।

कांग्रेस ने एक बार में 10 प्रत्याशी घोषित किए हैं। इनमें भिंड से विधायक फूल सिंह बरैया, सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा और मंडला से ओमकार सिंह मरकाम को भी टिकट दिया है। पार्टी को 18 नाम और घोषित करना है। एक सीट खजुराहो समझौते में समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ी है। अब तक 10 सीटों पर भाजपा-कांग्रेस में मुकाबले की तस्वीर साफ हो चुकी है।

Leave a reply