प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जनसहयोग से 12वें वर्ष प्रसिद्ध श्री देव वासुकी नाग मंदिर काली कराड़ कायथा में समरसता भोज का आयोजन हुआ
कायथा- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जनसहयोग से 12वें वर्ष प्रसिद्ध श्री देव वासुकी नाग मंदिर काली कराड़ कायथा में समरसता भोज का आयोजन हुआ। बाबा वासुकी नाग महाराज का दुग्धाभिषेक पं. राहुल मेहता, कुशार शर्मा, हर्ष नागर, श्रीराम शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रों से विधि विधान के साथ अभिषेक किया गया। भजन मंडली द्वारा सुंदरदेव भजन की प्रस्तुति दी गई। जनसहयोग से 12 वें वर्ष आयोजन किया गया।