top header advertisement
Home - उज्जैन << कैबिनेट में प्रदेश के शासकीय विश्वविद्यालयीन पेंशनर्स को सातवें वेतनमान अनुसार पेंशन देने की स्वीकृति प्रदान की गई

कैबिनेट में प्रदेश के शासकीय विश्वविद्यालयीन पेंशनर्स को सातवें वेतनमान अनुसार पेंशन देने की स्वीकृति प्रदान की गई


विक्रम विश्वविद्यालय के शलाका दीर्घा सभागार में पेंशनर समाज, विक्रम विश्वविद्यालय शिक्षक संघ, तृतीय श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के समस्त पदाधिकारियों के चेहरे खिले हुए थे। पेंशनर समाज की तीन दशक से चल रही मांग को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सौ दिन में पूरा किया है। सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने ढोल बजाकर लड्डू बांटकर कर मुख्यमंत्री का आभार माना।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन की अध्यक्षता में सम्पन्न कैबिनेट में प्रदेश के शासकीय विश्वविद्यालयीन पेंशनर्स को सातवें वेतनमान अनुसार पेंशन देने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस उपलक्ष्य में विक्रम विश्वविद्यालय माधव भवन पर सभी पेंशनर और कार्यरत शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों ने एकत्रित हो कर मुख्यमंत्री व कैबिनेट के प्रति आभार व्यक्त किए। मप्र विश्वविद्यालयीन पेंशनर्स एसोसिएशंस महासंघ के अध्यक्ष प्रो. गोपाल कृष्ण शर्मा ने कहा कि विगत 40 वर्षों से लंबित समस्या को 100 दिनों के अंदर ही समाधान करने की दिशा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ठोस कदम उठाया है। साथ ही महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के बीच की खाई को पाटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। वहीं कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे ने कहा कि पेंशन को लेकर पुराने समय से मांग की जा रही थी। तत्कालिन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने लगातार प्रयास किए थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लंबित मांग को पूरा कर बड़ी उपलब्धि दी है। कार्यक्रम में उपस्थित जनों द्वारा ढोल ढमाकों के साथ आतिशबाजी की गई। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ अनिल कुमार शर्मा, प्रो. पुरुषोत्तम वशिष्ठ आदि ने विचार व्यक्त किए। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रति पेंशनर समाज व विक्रम विश्वविद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ कानिया मेड़ा, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय गोस्वामी, सचिव सन्तोष मालवीय, लक्ष्मीनारायण संगत, विनोद खले ने धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम में पूर्व कुलपति प्रो बालकृष्ण शर्मा, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, पूर्व डीएसडब्ल्यू प्रो राकेश ढंड, प्रो. डीडी बेदिया सहित बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के पेंशनर्स, शिक्षक, कर्मचारी उपस्थित थे। संचालन कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष कमल जोशी ने किया। आभार पेंशनर्स समाज के उमाशंकर भट्ट ने माना।

Leave a reply