कृषि उपज मंडी में 30 हजार बोरी के लगभग गेहूं नीलामी में बिक रहा है
उज्जैन- कृषि उपज मंडी में 30 हजार बोरी के लगभग गेहूं नीलामी में बिक रहा है। 5 से 6 करोड़ रुपये रोज का नीलाम में नकद गेहूं बिकने से अब धन की कमी भी बताई जा रही है। गेहूं की बाहरी मांग 30 से 40 प्रतिशत आटा मिल्स की और शेष स्टॉक वालों की होने से गेहूं के भाव बने हुए हैं। कृषि उपज मंडी में 30 हजार बोरियों के लगभग गेहूं की नीलामी हो रही है।