एक कंटेनर की चपेट में आने से पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई
महिदपुर | एक कंटेनर की चपेट में आने से पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई व पति घायल हो गया। राघवी टीआई वीरेंद्रसिंह बंदेवार ने बताया पंवासा थाना क्षेत्र निवासी मदनलाल विश्वकर्मा अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर झारड़ा जा रहे थे। नाकोड़ा पेट्रोल पंप के पास कंटेनर चालक ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार रौंद दिया, जिसमें 40 वर्षीय पत्नी बाला बाई विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल पति की उपचार के बाद छुट्टी हो गई। शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मामले में फरार कंटेनर चालक का पता लगाया जा रहा है। मदनलाल विश्वकर्मा मूलत: झारड़ा निवासी है, जो पंवासा में रह रहे हैं।