स्वर्ण गिरी पर्वत पर जहां से भगवान श्री कृष्ण और सुदामा ने लकड़ियां तोड़कर मौलिया बनाई थी
महिदपुर | स्वर्ण गिरी पर्वत पर जहां से भगवान श्री कृष्ण और सुदामा ने लकड़ियां तोड़कर मौलिया बनाई थी, वहां पर अमेरिका से भारतीय मूल के श्रद्धालु हर्षित पांडे ने दर्शन-पूजन किया। यहां अभिषेक-पूजन के पश्चात महाआरती कर दूध और जलेबी का महाभोग लगाया। पांडे ने बताया यहां आकर आध्यात्मिक शांति की अनुभूति हुई। पांडे के साथ अशोक गिलानी इंदौर, सुरेश सोनी भी आए थे।