top header advertisement
Home - उज्जैन << 6 दिन बाद ही राज्य शासन ने भूल सुधार करते हुए संदीप सोनी की फिर से वापसी कर दी है

6 दिन बाद ही राज्य शासन ने भूल सुधार करते हुए संदीप सोनी की फिर से वापसी कर दी है


6 दिन बाद ही राज्य शासन ने भूल सुधार करते हुए संदीप सोनी की फिर से वापसी कर दी है। उनका निवाड़ी ट्रांसफर का आदेश निरस्त कर दिया है। उनके पास में पूर्व की तरह यूडीए सीईओ व महाकाल मंदिर के प्रशासक रहेंगे। उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा हरिफाटक मार्ग पर यूनिटी मॉल व नानाखेड़ा क्षेत्र में शॉपिंग मॉल तथा शिप्रा विहार में वाणिज्यिक परिसर तथा नानाखेड़ा बस स्टैंड के समीप इंदौर की 56 दुकानों की तर्ज पर 36 दुकानों का निर्माण के अलावा महाकाल मंदिर के चल रहे कार्यों को देखते हुए उन्हें फिर से महाकाल मंदिर के प्रशासक व यूडीए के सीईओ का दोहरा दायित्व दिया गया है।

हरिफाटक-बेगमबाग मार्ग के 34 आवासीय प्लॉटस पर मकानों को होटल व दुकानों में बदले जाने के मामले में आवंटन निरस्त कर उपलब्ध जमीन पर मास्टर प्लान के तहत सड़क का चौड़ीकरण के लिए भी सोनी प्रयासरत हैं। मार्ग चौड़ीकरण किए जाने से महाकाल मंदिर व श्री महाकाल लोक में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या व सिंहस्थ-2028 में श्रद्धालुओं आवागमन में सुविधा तो होगी ही लोग आए दिन लगने वाले जाम से भी बच सकेंगे। यह मुख्य मार्ग जाम और अतिक्रमण मुक्त हो सकेगा।

21 सितंबर-2022 में यूडीए सीईओ व महाकाल मंदिर प्रशासक के पद पर पदस्थ हुए सोनी का 9 मार्च 2024 को निवाड़ी अपर कलेक्टर के पद पर स्थानांतरित किया गया था। इस आदेश में 6 दिन बाद ही फेरबदल किया है। सामान्य प्रशासन विभाग के उपसचिव कार्मिक विवेककुमार रघुवंशी की ओर से जारी आदेश के तहत संदीपकुमार सोनी आरआर 2008 को 9 मार्च के विभागीय आदेश, जिसमें अपर कलेक्टर निवाड़ी पदस्थ करने के आदेश दिए थे, उक्त आदेश को निरस्त कर दिया है और महाकालेश्वर मंदिर व मुख्य कार्यपालन अधिकारी यूडीए का अतिरिक्त प्रभार दिया है।

Leave a reply