शहर के जिला अस्पताल प्रशासन की मेहनत रंग लाई।
शहर के जिला अस्पताल प्रशासन की मेहनत रंग लाई। अस्पताल नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टेंडर्ड (एनक्यूएएस) सर्टिफिकेट के लिए 83 प्रतिशत के साथ क्वालिफाइड हो गया है। इसके चलते अस्पताल को शासन द्वारा 48 लाख 80 हजार के करीब प्रोत्साहन राशि मिल पाएगी। एनक्यूएएस का निरीक्षण दो सदस्यीय टीम द्वारा 15 और 16 फरवरी काे किया गया था।
निरीक्षण टीम के स्टेट क्वालिटी सलाहकार डॉ. संदीप शर्मा और देवास जिला क्वालिटी मॉनीटर स्नेहल वर्मा ने जिला अस्पताल के 18 विभागों की जांच कर रिपोर्ट बनाई थी, जिसे विभाग भेजा गया और उसके अनुसार अस्पताल की व्यवस्थाओं और सुविधाओं को देखकर 83 प्रतिशत के साथ क्वालिटी सर्टिफिकेट योग्य माना गया। इंमरजेसी, समस्त ओपीडी, लेबर रूम, ओटी, दवाई कक्ष, मरीज से पड़ताल और स्टाफ का इंटरव्यू, एक साल का वर्क डाटा, कचरा प्रबंधन समेत सभी विभागों में मशीनों और व्यवस्थाओं की जांच की थी, जिसके आधार पर परिणाम तय किए गए हैं।