top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन | जनपद पंचायत महिदपुर की ग्राम पंचायत पाड़ीखेड़ा के सचिव जालमसिंह तोमर को निलंबित कर दिया गया

उज्जैन | जनपद पंचायत महिदपुर की ग्राम पंचायत पाड़ीखेड़ा के सचिव जालमसिंह तोमर को निलंबित कर दिया गया


उज्जैन | जनपद पंचायत महिदपुर की ग्राम पंचायत पाड़ीखेड़ा के सचिव जालमसिंह तोमर को निलंबित कर दिया गया। तोमर पर ये कार्रवाई ग्राम पंचायत में उपस्थित नहीं रहने, निर्माण कार्यों को प्रारंभ नहीं करवाने और योजनाओं से जुड़े कामों में रुचि नहीं दिखाने के चलते की गई। उन्हें इन सभी बिंदुओं को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। प्राप्त जवाब के बाद जनपद पंचायत महिदपुर से मिले अभिमत के परीक्षण के बाद तोमर को जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीना ने निलंबित कर दिया। तोमर की निलंबन अवधि के दौरान ग्राम पंचायत पाड़ीखेड़ा के सचिवीय-वित्तीय प्रभार आगामी आदेश तक अस्थायी रूप से ग्राम पंचायत पिपलियानाथ के सचिव बापूलाल मालवीय को स्वकार्य के साथ-साथ अतिरिक्त दायित्व के रूप में सौंपे गए हैं।

Leave a reply