top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर एवं निगम आयुक्त द्वारा सामाजिक संगठनों के साथ दीपोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक की

कलेक्टर एवं निगम आयुक्त द्वारा सामाजिक संगठनों के साथ दीपोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक की


उज्जैन- आगामी 09 अप्रैल को गुड़ी पड़वा नगर गौरव दिवस के अवसर पर क्षिप्रा के पावन तट पर शिवज्योति अर्पणम महोत्सव अन्तर्गत दिपोत्सव का आयोजन विगत वर्षों की तरह भव्य एवं सफल रूप से किया जाएगा। इस वर्ष 26 लाख दीपों को प्रज्जवलित कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया जाएगा।
 शुक्रवार को कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना तथा धर्मगुरु, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, विभिन्न एसोसिएशन के सदस्यों के साथ शिव ज्योति अर्पमण् महोत्सव की तैयारियों के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करते हुए दीपोत्सव आयोजन की तैयारियों के संबंध में चर्चा करते हुए सुझाव प्राप्त किए गए।
  बैठक में बताया गया कि भूखी माता घाट, कर्कराज घाट, नृसिंह घाट, सुनहरी घाट के साथ ही अन्य घाटों पर ब्लॉक बनाते हुए दीपकों को लगाया जाएगा साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से इंतजाम रहेंगे। इस वर्ष 26 लाख दीपों को क्षिप्रा के तट पर एक साथ प्रज्वलित करते हुए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराते हुए विश्व कीर्तिमान मनाया जाएगा। इसके लिए सामाजिक, धार्मिक संगठनों के साथ ही विभिन्न एसोसिएशन के लगभग 25,000 सदस्यों के सहयोग से शिव ज्योति अर्पणम् आयोजन को भव्य एवं सफल बनाया जाएगा।
  बैठक में विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, विभिन्न एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव के संबंध में सुझाव प्राप्त हुए जिसके अनुरूप आयोजन की तैयारियां की जाएगी। दीपोत्सव आयोजन में सहयोग करने वाले संगठनों के साथ बैठक करते हुए तैयारियां की जाएगी इसके लिए कैलेंडर जारी किया जाएगा।
  बैठक में बताया गया कि अप्रैल माह में ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए यह सुनिश्चित किया गया कि दीपोत्सव के लिए घाट पर कार्यरत वॉलिंटियर्स को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए प्रत्येक ब्लाक में मेडिकल टीम तैनात की जाएगी, पर्याप्त छायादार टेंट की व्यवस्था के साथ ही घाटों पर समुचित प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, साज सज्जा के साथ ही सभी आवश्यक समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a reply