उज्जैन उत्तर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा के मुख्य आतिथ्य में आगर रोड़ उद्योगपुरी के नवनिर्मित सी.सी.रोड़ का लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न
उज्जैन- भारत इंडस्ट्रीयल को-आपरेटिव सोसायटी, उज्जैन आगर रोड़ उद्योगपुरी को आज एक अनुपत सौगात मिली जिसमें आज इस औद्योगिक क्षेत्र के सी.सी.रोड़ का लोकार्पण मुख्य अतिथि उज्जैन उत्तर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा एवं विशेष अतिथि पूर्व विधायक श्री पारस जैन एवं संस्था अध्यक्ष शरद कुमार पसारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
सोसायटी के उपाध्यक्ष अभय जैन ‘मामा’ एवं सचिव उपेन्द्र शर्मा के अनुसार नगर निगम नेता प्रतिपक्ष पार्षद रवि राय, संस्था उपाध्यक्ष श्रीमती किरण चाणोदिया, संस्था संचालकगण, दिलीप कुमार जैन, विजय कुमार मित्तल, ज्ञानचन्द चाणोदिया, अखिलेश नागर, अनुभव जैन, प्रकाशचन्द्र सूर्या, अमित सूर्या, श्रीमती विमलादेवी सूर्या, औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगपति एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
संस्था उपाध्यक्ष अभय जैन मामा ने उद्बोधन में कहा कि आगर रोड़ उद्योगपुरी की सड़कों के निर्माण के लिये कई वर्षोें से प्रयास किये जा रहे थे जिसके अन्तर्गत कई बार आन्दोलन भी किये गये। उद्योगपुरी द्वारा वर्षाें से की जा रही रोड़ निर्माण की मांग को शासन द्वारा पूरा किया गया। इस बहु प्रतीक्षित कार्य के हो जाने से अब उद्यमियों को काफी सुविधा मिलेगी तथा शहरवासियों को भी आवागमन में सुविधा मिलेगी। इन रोड़ के माध्यम औद्योगिक क्षेत्र एवं सेंटपाल स्कूल रिंग रोड़ एरिया सीधे फोरलेन एम.आर.5 एवं जीरो पाइंट ब्रिज होते हुए फ्रीगंज से जुड़ जावेगा।