गेहूं उपार्जन का विधिवत शुभारम्भ किया गया
उज्जैन 15 मार्च- वर्ष 2024-25 में गेहूं उपार्जन के कार्य का शुभारम्भ शुक्रवार को उज्जैन जिले
के ग्राम मानपुरा स्थित अडानी स्टील साइलो उपार्जन केंद्र में फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर
क्षेत्रीय प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम श्री डीएस कटारे, क्षेत्रीय राज्य भंडारगृह निगम श्री बीएस हिंडोलिया,
सहायक खाद्य नियंत्रक श्री उमेश पांडेय, जिला प्रबंधक वेयर हाउस श्री अविनाश व्यास द्वारा उपस्थित
किसानों, अडानी साइलो ग्रुप के श्री मोहित शर्मा एवं उनकी टीम तथा अन्य ग्रामीणजनों के साथ में
किसानों का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया।