top header advertisement
Home - उज्जैन << विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित


उज्जैन 15 मार्च- शुक्रवार को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का
आयोजन कृषि उपज मंडी परिसर में किया गया । उक्त कार्यक्रम में सुश्री जसवीर कौर अध्यक्ष उपभोक्ता
विवाद प्रतितोषण आयोग उज्जैन, श्री डीएस कटारे प्रबंधक मप्र नागरिक आपूर्ति निगम उज्जैन, श्री उमेश
कुमार पाण्डेय सहायक आपूर्ति अधिकारी उज्जैन, श्री नायक सहायक संचालक क़ृषि विभाग उज्जैन ग्राहक
पंचायत से श्री अमित शर्मा, श्री नितिन बीजापारी, श्री अतुल जैन उपभोक्ता फोरम के पूर्व सदस्य, श्री
बसंत दत्त शर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री संजय पाटनकर सहायक नियत्रक नापतोल, श्री कैलाश यादव
अध्यक्ष शिप्रा उपभोक्ता संरक्षण समिति। श्री कैलाश यादव द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। सुश्री
जसवीर कौर द्वारा वाद दायर हेतु ऑनलाइन प्रोसेस को प्रोजेक्टर के माध्यम से उपभोक्ता को विस्तृत
जानकारी दी गई और बीमा, रेलवे,शिक्षा, वाहन चोरी आदि विषयो पर ठगी होने पर वाद दायर करने हेतु
न्यायिक नियमो की जानकारी दी गई| श्री बसंत दत्त शर्मा द्वारा खाद्य प्रदार्थो मे मिलावट संबंधित

जाकरूकता जानकारी देकर उपभोक्ताओ को जागरूक किया गया | उपभोक्ता फोरम से न्याय प्राप्त
उपभोक्ताओं ने अपनी जुबानी अपनी कहानी प्रस्तुत की |खाद्य सुरक्षा विभाग, नापतोल विभाग,पेट्रोप पंप
,गैस एजेंसी अवंतिका गैस लिमिटेड पी एन जी उज्जैन द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाकर उपभोक्ताओ को
जागरूक किया गया ।

Leave a reply