top header advertisement
Home - उज्जैन << 4 व्यक्ति छह माह के लिये जिला बदर

4 व्यक्ति छह माह के लिये जिला बदर


उज्जैन 15 फरवरी- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने थाना क्षेत्र तराना
निवासी करणसिंह पिता मालक सिंह, शेख मजहर पिता शेख इसरात, जीवन सिंह उर्फ दीपक पिता देवीसिंह
और थाना क्षेत्र बिरलग्राम नागदा निवासी कालू उर्फ संतोष पिता पीरूलाल डागर को छह-छह माह के लिये
जिला बदर किया है। इस सम्बन्ध में कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के तहत उक्त चारों
व्यक्तियों को उज्जैन जिले की राजस्व सीमा एवं जिले से लगे सीमावर्ती जिले देवास, इंदौर, शाजापुर,
रतलाम, मंदसौर, धार एवं आगर-मालवा की राजस्व सीमाओं से छह माह की अवधि के लिये जिला बदर
किया गया है।

Leave a reply