top header advertisement
Home - उज्जैन << राजस्व समिति प्रभारी श्री मेहता ने सम्पत्तिकर की समीक्षा की

राजस्व समिति प्रभारी श्री मेहता ने सम्पत्तिकर की समीक्षा की


उज्जैन: राजस्व समिति प्रभारी एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता द्वारा सम्पत्तिकर शाखा से संबंधी कार्यो की समीक्षा बैठक ली गई एवं संपत्ति कर वसूली की जानकारी प्राप्त करते हुए शेष बकायेदारों से कर वसूली किए जाने के संबंध में प्रयास किए जाने के लिए कहा गया।
 बैठक में प्रभारी सदस्य श्री रजत मेहता द्वारा नगर निगम, उज्जैन के सम्पत्तिकर रिकार्ड में दर्ज लगभग 1 लाख 33 हजार करदाताओं में से कर जमा करने हेतु शेष करदाताओं से कर वसूली के संबंध में डोर-टू-डोर करदाताओं से सम्पर्क करते हुए कर जमा कराने के लिए कहा गया।
शासन निर्देशानुसार प्रदाय की जा रही समस्त प्रकार की छूट का समस्त आवश्यक माध्यमों जैसे बैनर/ई-रिक्शा/समाचार पत्र आदि से प्रचार-प्रसार किया जाए, सम्पत्तिकर टीम द्वारा उज्जैन शहर स्थित उद्योगपुरी क्षेत्र में संपत्ति कर वसूली हेतु तकादा किये जाने पर वहां के व्यवसायियों/रहवासियों द्वारा प्रतिदिवस कचरा संग्रहण नहीं होने से सम्बन्धित समस्याओं से अवगत कराया जाकर समाधान करने हेतु अनुरोध किया गया। इस संबंध में आगामी बजट वर्ष अंतर्गत उद्योगपुरी क्षेत्र में पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराये जाने हेतु कहा गया।

Leave a reply