top header advertisement
Home - उज्जैन << नागदा खाचरौद में महिलाओं की चेन झपटने वाले पकड़ाए

नागदा खाचरौद में महिलाओं की चेन झपटने वाले पकड़ाए


नागदा और खाचरौद में नवम्बर माह में महिलाओं के साथ हुई चेन स्नेचिंग की घटना में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सांवेर और बड़नगर के रहने वाले दो बदमाशों को पकड़ा है। पुलिस ने डेढ़ लाख रुपए की सोने की दोनों चेन भी बरामद कर ली है।

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि थाना नागदा क्षेत्र में दिनांक 20.11.2023 को और थाना खाचरौद क्षेत्र में दिनांक 23.11.2023 को अज्ञात मोटर सायकल सवार बदमाशों द्वारा दो अलग अलग महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने जांच में घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले । जिसमें 2 व्यक्ति घटना दिनांक पर मोटरसायकल से खाचरौद से जावरा तरफ जाते हुए दिखाई दिये तथा नागदा में घटना के बाद भी आरोपियों को रूट भी इसी प्रकार था जिससे यह ज्ञात हुआ की दोनो घटना एक ही गैंग के द्वारा की गयी है।

व्हाट्स एप से पकड़ाए -

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में आये हुलिये के फोटो और फुटेज लगातार आसपास के थाना क्षेत्र से जुड़े व्हाटस एप के माध्यम से प्रसारित किये गये। जिला मंदसौर में भी एक महिला के गले से सोने की चैन लूट के अपराध मे दो आरोपी जितेन्द्र गेहलोद, उम्र 30 साल निवासी सांवेर, और इशाक पठान, उम्र 30 साल बड़नगर को गिरफ्तार किया गया था। दोनों का हुलिया नागदा और खाचरौद की घटना के आरोपियों से मिल रहा था। पुलिस ने दोनों को उठाया तो दोनो आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया व लूटी गई सोने की चैन को आरोपी जितेन्द्र के घर सांवेर से बरामद की गई।

Leave a reply